लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को अहम मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर टॉप फोर में वापसी कर ली है. टीम के अब 12 मैचों में 13 प्वॉइंट्स हो गए हैं. टीम की जीत में प्रेरक मांकड़ का अहम रोल रहा, जिन्होंने 64 रनों की पारी खेली.
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने दर्ज कराई FIR, फर्जी विज्ञापनों में इस्तेमाल हो रही थी नकली आवाज
उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 40 जबकि निकोल्स पूरन ने सिर्फ 13 गेंदों पर 44 रन जड़ डाले. लखनऊ ने 54 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद मांकड़ और स्टोइनिस ने तीसरे विकेट के लिए 43 गेंद में 73 की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई तो वहीं मांकड़ और पूरन की 23 गेंद में 58 रन की अटूट साझेदारी ने टीम की जीत पर मुहर लगाई.
इससे पहले सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 182 रन बनाए. टीम के लिए हेनरिच क्लासेन ने 47 और अब्दुल समद ने नाबाद 37 रनों का योगदान दिया. लखनऊ की ओर से कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 24 रन देकर दो विकेट झटके.