IPL 2023, MI vs CSK: आईपीएल 2023 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे.
राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों पर 124 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान जायसवाल के बल्ले से 16 चौके और 8 छक्के निकले. मुंबई के लिए अर्शद खान ने 3 वहीं पीयूष चावला ने 2 विकेट लिए. 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 3 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया.
IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में हारी CSK, आखिरी गेंद पर हुआ फैसला
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रन बनाए. वहीं टिम डेविड ने 14 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 45 रनों की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट.