IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के 44वें मैच में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटे. शमी ने दिल्ली के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फिल सॉल्ट, राइली रूसो, मनीष पांडे और प्रियम गर्ग का विकेट लिया.
IPL 2023: 'आईपीएल में खेलने आया हूं गाली सुनने नहीं', साथी खिलाड़ी से बोले नवीन-उल-हक
शमी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 11 रन देकर 4 विकेट झटके. ये शमी के आईपीएल करियर का अबतक का बेस्ट परफॉर्मेंस है. इस प्रदर्शन के साथ ही शमी मौजूदा आईपीएल सीजन में 17 विकेट के साथ पर्पल कैप की लिस्ट में भी टॉप पर आ गए हैं. बता दें कि ये शमी की ही गेंदबाजी थी जिसके बूते गुजरात की टीन ने दिल्ली को 130 रन पर रोक दिया.