आईपीएल टीमों का अपने घरेलू मैदानों पर हारने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ, जब टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया. इस मैच में मुंबई ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवरों में 192 रन बनाए.
IPL 2023: LSG के पेस अटैक को धार देंगे युद्धवीर सिंह चरक! डेब्यू में ही कर दिया कमाल
टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कैमरन ग्रीन ने बनाए. उन्होंने 40 गेंद पर नाबाद 64 रन की पारी खेली. उनके अलावा ईशान किशन ने 31 गेंद पर 38 और तिलक वर्मा ने 17 गेंद पर 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हैदराबाद की ओर से मार्को जेंसन ने सर्वाधिक दो विकेट झटके.
इसके बाद एसआरएच के चेस करने की बारी आई तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन मयंक अग्रवाल ने एक छोर संभाले रखा और 48 रनों की पारी खेली. उनके अलावा एनरिच क्लासेन ने 16 गेंदों में ही 36 रन बनाए. आखिर में टीम 20 ओवरों में 178 रन ही बना सकी और यह मैच 14 रनों से हार गई. इस मैच में जीतते ही मुंबई ने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है.