IPL 2023, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे. आरसीबी के लिए विराट कोहली और महिपाल लोमरोर के बल्ले से अर्धशतक निकला.
जहां विराट कोहली ने 55 रनों की पारी खेली वहीं महिपाल लोमरोर के बल्ले से 29 गेंदों पर नाबाद 54 रन निकले. दिल्ली के लिए मिचेल मार्श सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके. 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी और 20 गेंद शेष रहते मुकाबले को जीत लिया.
दिल्ली के लिए फिलिप सॉल्ट मैच के हीरो रहे जिन्होंने महज 45 गेंदों पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान सॉल्ट के बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले. वहीं राइली रूसो ने 22 गेंदों पर 35 रन बनाए. आरसीबी के लिए उनकी बॉलिंग फीकी ही रही और कोई भी गेंदबाज मैच पर अपना प्रभाव डालने में कामयाब ना हो सका.
फिलिप सॉल्ट को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम 10 मैचों में 4 जीत और 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर पहुंच गई है.