संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को आईपीएल 2023 के 37वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हरा दिया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 202 रन बनाए.
स्टार बल्लेबाज Shubman Gill अब आजमाना चाह रहे हैं एक्टिंग में हाथ, देखें वीडियो
टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 43 गेंदों में सर्वाधिक 77 रन बनाए. उनके अलावा ध्रुव जोरेल ने 15 गेंदों में ही 34 रन जड़ दिए. सीएसके की ओर से तुषार देशपांडे ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए. 203 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 170 रन ही बना सकी.
टीम के लिए शिवम दूबे ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली. राजस्थान को जीत दिलाने में एडम जाम्पा और आर अश्विन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने कुल मिलाकर पांच विकेट लिए.