राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 में रविवार को रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात की पारी की शुरुआत खराब रही और ऋद्धिमान साहा जल्दी आउट हो गए.
आखिरकार IPL में अर्जुन ने किया डेब्यू, पिता सचिन तेंदुलकर ने बेटे के लिए लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज
इसके बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 45 रनों की पारी खेली. उनके बाद आखिरी के ओवरों में डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 46 रन बनाते हुए स्कोर को 177 रनों तक पहुंचाया. राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने सर्वाधिक दो विकेट झटके. इसके बाद राजस्थान की पारी की शुरुआत भी खराब रही.
लेकिन कप्तान संजू सैमसन ने एक छोर संभाले रखा और 60 रन बनाए. उनके बाद आखिर के ओवर में शिमरोन हेटमायर ने 56 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए. उनके अलावा राशिद खान को दो सफलता मिली.