बीती रात विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए झगड़े के बाद अब बीसीसीआई की तरफ से कार्रवाई की गई है. दोनों दिग्गजों पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा मैच के बाद बहस में शामिल होने के लिए नवीन उल हक़ पर 50% मैच फी का जुर्माना लगाया गया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के बाद कोहली एलएसजी के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स के साथ बात कर रहे थे, जिसके बाद विराट और गंभीर एक दूसरे से भिड़ गए थे.
दोनों को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. दोनों ने अपना अपराध स्वीकार भी किया है.
बता दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से मात दी थी.
IPL 2023: लाइव मैच में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, गौतम गंभीर और विराट कोहली की हुई भिड़ंत