IPL 2023, PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 15 रनों से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था.
दिल्ली के लिए राइली रूसो ने सर्वाधिक 82 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान रूसो के बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले. इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 54 रन बनाए. पंजाब के लिए सैम कुर्रन ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट झटके.
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 198 रन ही बना सकी और मुकाबले को 15 रनों से हार गई. पंजाब के लिए लियाम लिविंग्स्टोन ने 48 गेंदों पर 94 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के निकले.
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भारत में लॉन्च की Ponting Wines
दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्खिया और इशांत शर्मा ने 2-2 विकेट झटके. राइली रूसो को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.