Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 11वें मैच में दिल्ली की टीम को 57 रनों से करारी शिकस्त मिली है. इस टूर्नामेंट में ये दिल्ली की लगातार तीसरी हार है.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 51 गेंदों पर सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली.
बटलर के अलावा यशस्वी जयसवाल ने 60 और शिमरोन हेटमायर ने ताबड़तोड़ 39 रनों की पारी खेली. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में केवल 142 रन ही बना सकी और मुकाबले को 57 रनों से हार गई.
IPL 2023: जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट ने बांधा समा, चहल के साथ जमकर थिरके जो रूट
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 55 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. वहीं राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट झटके.