यह पिछले साल की ही बात है, जब विजय शंकर को गुजरात टाइटंस के प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. हालांकि फैन्स की उनको बाहर करने की मांग गलत भी नहीं थी क्योंकि शंकर के लिए पिछला आईपीएल सीजन भुलाने वाला था. उन्होंने तब 4 मैचों में बस 19 रन बनाए थे, जिसमें उनका हाईस्कोर 13 था.
'अगर ऐसा नहीं कर सकते तो IPL में मत खेलो', David Warner पर भड़के सहवाग-गावस्कर
हालांकि उन्होंने इसके बाद घरेलू सीजन में गेंद और बल्ले से जमकर रंग जमाया. यही वजह है कि गुजरात की टीम ने उन पर भरोसा कायम रखा और उन्हें एक और सीजन के लिए रिटेन किया. गुजरात के कप्तान राशिद खान ने केकेआर कि खिलाफ शंकर को डेविड मिलर और राहुल तेवतिया से पहले भेजा और उन्होंने अपने कप्तान के भरोसे को कायम रखा.
हार्दिक पांड्या की जगह खेले विजय ने 24 गेंदों में 63 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. शंकर की यह पारी गुजरात की तरफ से जड़ी गई सबसे तेज फिफ्टी है. इस प्रदर्शन के बाद गुजरात की टीम उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है, जिससे वह अपने खिताब का बचाव कर सके.