क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 31 मार्च को होगा, जबकि फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा. इस साल टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस से होगी.
Asia Cup 2023: भारत यूएई में खेल सकता है एशिया कप के सभी मैच, पीसीबी ने दिया सुझाव
यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2023 का आयोजन 12 शहरों में होगा, जिसमें मोहाली, अहमदाबाद और लखनऊ भी शामिल हैं.
इस बार 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में मुंबई, राजस्थान, कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ की टीम है, जबकि ग्रुप बी में चेन्नई, पंजाब, सनराइजर्स, बैंगलोर और गुजरात को शामिल किया है.