सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के 40वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को नौ रनों से हराकर पिछली हार का बदला ले लिया. इस मैच में सनराइजर्स ने छह विकेट पर 197 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को छह विकेट पर 188 रन पर रोक दिया.
दिल्ली के लिए मिशेल मार्श ने 63 और फिल सॉल्ट ने 59 रन की पारी खेली. सनराइजर्स के लिए मयंक मार्कंडेय ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए, वहीं अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन और टी नटराजन को 1-1 विकेट मिला.