IPL 2023, MI vs GT: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 27 रनों से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव मैच के हीरो रहे जिन्होंने महज 49 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली.
इस पारी के दौरान सूर्या के बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकले. गुजरात के लिए राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके. 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने महज 55 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए.
IPL 2023: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ा एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड
गुजरात के लिए नंबर 8 पर बैटिंग करने आए राशिद खान ने बल्ले से शानदार हाथ दिखाते हुए 32 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली. मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने 3 वहीं पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट झटके. सूर्या को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.