IPL 2023, MI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के 54वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे. आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवैल ने 33 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली.
वहीं फाफ डू प्लेसिस के बल्ले से बहुमूल्य 65 रन निकले. मुंबई के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 16.3 ओवर में ही रनचेज कर लिया.
IPL 2023: 'मैं ट्रॉफी जीतकर...', रिटायरमेंट को लेकर रैना से बोले धोनी
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों पर 6 छक्क और 7 चौकों की मदद से 83 रनों की तूफानी पारी खेली वहीं नेहाल वढेरा ने नाबाद 52 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.