Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans: आईपीएल 2023 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआऱ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे. गुरबाज ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 81 रनों की धुंआधार पारी खेली वहीं आंद्रे रसेल के बल्ले से भी 19 गेंदों पर 34 रनों ती तेजतर्रार पारी निकली.
IPL 2023: 'पृथ्वी हमें शुरुआत देने में विफल रहे', शॉ की खराब फॉर्म पर बोले रिकी पोंटिंग
गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 17.5 ओवर में 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात के लिए विजय शंकर ने 24 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली वहीं डेविड मिलर ने 18 गेंदों पर 32 रन बनाए. केकेआर के लिए हर्षित राना, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण ने 1-1 विकेट लिया.