विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तनाव किसी से छिपा नहीं है. दोनों खिलाड़ियों को अतीत में एक दूसरे के साथ भिड़ते हुए देखा जा चुका है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को एलएसजी पर आरसीबी की जीत के बाद, एलएसजी के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स के साथ कोहली की बातचीत से विवाद शुरू हो गया.
गंभीर दोनों में से अधिक गुस्से में दिखे और उन्हें एलएसजी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ द्वारा रोका गया. ऐसा दोनों के हाथ मिलाने के बाद हुआ.
दोनों को अमित मिश्रा, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी और एलएसजी के सहायक कोच विजय दहिया को अलग करना पड़ा.
IPL 2023: विराट कोहली ने लिया गौतम गंभीर से बदला, वायरल हुआ रिएक्शन
तकरार के बाद कोहली को एलएसजी कप्तान केएल राहुल से बात करते भी देखा गया. इसे देख उनके बीच 10 साल पहले हुई ऑनफील्ड लड़ाई की याद आ गई जब आरसीबी बनाम केकेआर मैच के दौरान बहसबाजी के बाद उन्हें अलग किया गया था.
और उम्मीद के मुताबिक, दोनों पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया. विराट और गंभीर दोनों ने लेवल 2 का अपराध स्वीकार किया.