पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन मिल की हैदराबाद के अंगेस्ट खेली शतकीय पारी की तारीफ की है. विराट ने इंस्टा स्टोरी में शुभमन को टैग करते हुए उनकी फोटो डाली और लिखा कि वहां क्षमता है और फिर गिल है...आगे बढ़ो और अगली पीढ़ी का नेतृत्व करो, God bless you. विराट ने शुभमन गिल की जो फोटो स्टोरी पर डाली है, उसमें वो अपने शतक को एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं. मालूम हो कि सोमवार को शुभमन गिल ने 58 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली.
TATA IPL 2023: क्या है प्लेऑफ रेस का हाल? जानें कौन सी टीमें हैं क्वालिफिकेशन के करीब
इस पारी के दौरान गिल ने 13 चौके और 1 छक्का लगाया. गिल की ये पारी ऐसे समय आई जब इस मैच में बाकी के बल्लेबाज रन बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करते हुए दिखाई दे रहे थे. मालूम हो कि इस सीजन शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं और अपनी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बड़ा योगदान निभाया है.