युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल के जोरदार खेल के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का फैसला सही साबित हुआ और उनके गेंदबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया.
IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, जड़ दी IPL की सबसे तेज फिफ्टी
टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान नितीश राणा ने 22 रन बनाए. राजस्थान की ओर से स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट हासिल हुए.
150 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही, जहां जोस बटलर बिना खाता खोले बगैर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद यशस्वी और सैमसन ने मिलकर टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. यशस्वी ने 47 गेंदों में 98 जबकि सैमसन ने सिर्फ 29 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली.