IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा फेरबदल करते हुए हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेड के ज़रिए मुंबई की टीम हार्दिक की वापसी हुई है. हालांकि, इसके लिए मुंबई इंडियंस की टीम से कोई खिलाड़ी गुजरात की टीम में शामिल नहीं हुआ है.
हार्दिक की एक सीजन की फीस 15 करोड़ रूपये है. हालांकि, मुंबई और गुजरात फ्रेंचाइजी के बीच यह डील कितने रुपयों में हुई है, इसे लेकर कोई भी आंकड़ा सामने नहीं आया है. लेकिन इस रिपोर्ट में इतना जरुर बताया गया है कि यह डील पूरी तरह से कैश में हुई है.