Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings: आरसीबी ने आईपीएल 2024 के 6वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर बनाया था.
पंजाब के लिए शिखर धवन ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली वहीं जितेश शर्मा के बल्ले से 27 रन निकले. आरसीबी के लिए मैक्सवेल और सिराज ने 2-2 विकेट झटके. 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 19.2 ओवर में 4 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया.
एक वक्त आरसीबी के 130 रन पर 6 विकेट गिर गए थे और उनका इस मुकाबले को जीतना मुश्किल लग रहा था लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए महज 10 गेंदों पर 28 रन बनाकर आरसीबी को रोमांचक जीत दिला दी.
IPL 2024, CSK vs GT: नए कप्तानों की होगी लड़ाई, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
आरसीबी के लिए विराट कोहली बल्ले से स्टार रहे जिन्होंने 49 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान कोहली के बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले. पंजाब के लिए कागिसो रबाडा और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट झटके.