IPL 2023 Auction: पांच ऐसे विदेशी खिलाड़ी जिन पर जमकर बरसेगा पैसा! बन सकता है नया रिकॉर्ड

Updated : Dec 24, 2022 14:23
|
Editorji News Desk

आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को होना है. इसके लिए 405 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार हो गई है. नीलामी में शामिल होने के लिए दुनिया भर से 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से पहले 369 के नाम चुने गए थे, बाद में फ्रेंचाइजियों के अनुरोध पर 36 नाम और जोड़े गए. इस साल आईपीएल ऑक्शन में कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन पर पैसा बरसना तय है और इनके लिए फ्रेंचाइजी टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिल सकता है. आइए इस पर एक नजर डालते हैं-

सैम करन

बेस प्राइज- ₹2 करोड़ 

इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन का है. उन्होंने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. करन आईपीएल में सबसे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेले थे और इसके एक साल बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था. इसके बाद वह महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ गए थे. हालांकि वह चोट की वजह से पिछला सीजन नहीं खेल सके थे. उन्होंने अब तक 32 आईपीएल मैचों में 22.47 की औसत से 337 रन बनाए हैं. साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 32 विकेट झटके हैं.

श्रीलंका सीरीज के लिए Hardik Pandya के हाथों में होगी टीम की कमान! चोटिल रोहित करेंगे अभी और आराम
 
कैमरन ग्रीन

बेस प्राइज- ₹2 करोड़ 

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ने अपने हालिया प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. इसी साल भारत के दौरे पर इस बल्लेबाज ने तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. 23 साल के ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 8 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 173.75 की जोरदार स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में पांच विकेट भी झटके हैं. बता दें कि ग्रीन पहली बार आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बने हैं.

बेन स्टोक्स

बेस प्राइज- ₹2 करोड़ 

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए आईपीएल ऑक्शन में महंगी बोली लग सकती है. उन्होंने अपनी खेल के दम पर हाल ही में इंग्लैंड को दूसरी बार खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. 31 साल के बेन स्टोक्स ने 43 आईपीएल मैच खेले हैं. 43 आईपीएल मैच में उनके नाम 920 रन है, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. बल्लेबाजी में उनका स्ट्राइक रेट 134.5 का है. वहीं आईपीएल में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 28 विकेट झटके हैं.

इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भारतीय खिलाड़ी को ही उतार सकेंगी IPL टीमें, नियमों को लेकर BCCI का बड़ा अपडेट

हैरी ब्रुक

बेस प्राइज- ₹1.5 करोड़ 

इस साल के ऑक्शन में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन शतक जड़ डाले. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया. ब्रुक का टी-20 में स्ट्राइक रेट 137.78 का है, जहां उन्होंने 20 मैचों में 372 रन ठोके हैं. उनकी उम्र और काबिलियत को देखते हुए उन पर टीमें अच्छा पैसे खर्च कर सकती हैं.

शाकिब अल हसन

बेस प्राइज- ₹1.5 करोड़ 

आईपीएल नीलामी में इस साल विदेशी खिलाड़ियों में बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन पर भी अच्छी बोली लग सकती है. शाकिब आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर ने 71 आईपीएल मैचों में 19.82 की औसत से 793 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 63 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर तीन विकेट झटकना है.

BCCI को जोर का झटका देने की तैयारी में BYJUS, MPL स्पोर्ट्स भी टीम इंडिया के प्रदर्शन से नाखुश

Sam CurranIPLIPL AuctionIPL 2023Ben Stokes

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video