IPL और सट्टेबाजी का पुराना नाता रहा है और यह सीजन इससे अछूता नहीं है. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि बुधवार को हुए एलिमिनेटर मैच के दौरान ईडन गार्डन्स स्टेडियम से एक क्रिकेट रैकेट के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग (डीडी) के तहत आने वाले एंटी राउडी स्क्वाड (ARS) ने ये गिरफ्तारियां कीं.
पता चला है कि उनके सूत्रों की सूचना पर मुफ्ती में एआरएस के कर्मी बुधवार देर रात ईडन गार्डन के ऑडियंस गैलरी के एफ-आई ब्लॉक में पहुंचे. ब्लॉक के तीन युवक जो मैच देखने के बजाय अपने मोबाइल फोन पर सर्फिंग में व्यस्त थे, ने उनका ध्यान खींचा और एआरएस के दस्ते ने उन्हें उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया. पांचों आरोपी सुनील कुमार, अजय कुमार, अमर कुमार, ओबाडा खलील और अनिकेत कुमार, बिहार के रहने वाले हैं.
बता दें कि बुधवार को कोलकाता में हुए एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) को 14 रनों से हरा दिया.