भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी कमजोरी को उजागर किया है. 'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए आकाश ने कहा कि मिचेल मार्श और पॉवेल की गैरमौजूदगी ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली को भारी पड़ सकती है.
आकाश ने कहा कि टीम के पास इस बार धवन-अय्यर जैसे बल्लेबाज मौजूद नहीं हैं और मिचेल मार्श के ना होने पर टीम को युवा खिलाड़ियों की तरफ देखना होगा. जिसके चलते दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर उतना दमदार नहीं दिख रहा है और विदेशी खिलाड़ियों का समय से उपलब्ध ना होना भी टीम को परेशानी में डाल सकता है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से 27 मार्च को भिड़ना है.