बीसीसीआई ने मंगलवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. खास बात यह है कि इसमें सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की लंबे समय बाद वापसी हुई है, वहीं सूर्यकुमार यादव को बाहर कर दिया गया है. बोर्ड द्वारा घोषित इस टीम पर अब मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अजिंक्य रहाणे के लिए खुश हूं लेकिन सूर्यकुमार यादव को टीम में लेना और फिर बाहर कर देने का क्या मतलब है? उनका चयन क्यों किया था और अगर किया था तो फिर एक मैच बाद ही ड्रॉप क्यों किया.’ बता दें कि सूर्यकुमार अब तक बस एक ही टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 रन बनाए हैं.