आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स शुक्रवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद श्रेयस अय्यर एंड कंपनी जीत की पटरी पर वापस लौटने चाहेगी. ऐसे में केकेआर के प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच की कोलकाता के खेमे में एंट्री हो चुकी है और माना जा रहा है कि वह हैदराबाद के खिलाफ अंतिम ग्यारह में जगह भी बना सकते हैं.
वहीं, खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे को इस मुकाबले में टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. फिंच अगर टीम में आते हैं तो सैम बिलिंग्स को बाहर जाना होगा और विकेटकीपर की भूमिका में फिर शेल्डन जैक्सन नजर आएंगे. केकेआर ने इस सीजन खेले 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है, जबकि 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.