कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2022 के लिए एलेक्स हेल्स की जगह पर ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट बॉल कप्तान आरोन फिंच को टीम से जोड़ा है. हेल्स ने शुक्रवार को बायो-बबल से होने वाली थकान का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था. इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर को मेगा ऑक्शन में केकेआर ने 1.5 करोड़ में खरीदा था.
IPL में फिर हुई Lasith Malinga की एंट्री, इस टीम की गेंदबाजी को धार देगा श्रीलंका का पूर्व गेंदबाज
फिंच आईपीएल में अपनी 9वीं टीम के लिए अब खेलते नजर आएंगे. मेगा ऑक्शन में कंगारू बल्लेबाज को कोई भी खरीदार नहीं मिल सका था. आईपीएल में अबतक खेले 87 मैचों में फिंच ने 2 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. दो बार की चैंपियन केकेआर ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था. टीम इस सीजन 26 मार्च को टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.