क्या आईपीएल में एकबार फिर एबी डिविलियर्स का कमबैक होने जा रहा है? क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी में फिर लौटने वाले हैं डिविलियर्स? ऐसे ही तमाम सवाल अब फैन्स को परेशान कर रहे हैं.
IPL 2022 : SRH के स्टार बॉलर Umran Malik को हेलमेट पर गेंद मारना है पसंद, इंटरव्यू में किया खुलासा
अब ऐसा हुआ क्यों है चलिए वो आपको बता देते हैं. दरअसल, दिनेश कार्तिक की इस सीजन लगातार विस्फोटक बैटिंग को देखकर डिविलियर्स दोबारा खेलने को लेकर मोटिवेट हो रहे हैं.
डिविलियर्स ने कार्तिक की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह इस सीजन लाजवाब फॉर्म में मौजूद हैं और वह बिना इतने मुकाबले खेले ऐसा कैसे कर रहे हैं यह मुझे भी नहीं पता. साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने कहा उनको देखकर मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मुझे वापस से क्रिकेट खेलना शुरू करना चाहिए.
डिविलियर्स के अनुसार कार्तिक अपनी बैटिंग से उन्हें काफी उत्साहित कर रहे हैं. दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में अबतक खेले 6 मैचों में 197 रन कूट चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 209 का रहा है.