BCCI ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इस टीम में जहां उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे नए चेहरे शामिल हैं, वहीं IPL के मौजूदा सीजन में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण अनुभवी कीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की वापसी कराई गई है. इस मौके पर 37 वर्षीय कार्तिक ने ट्विटर के जरिए अपनी खुशी जाहिर की.
उन्होंने भारतीय जर्सी में अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि "यदि आप खुद पर विश्वास करते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा!, सभी के सपोर्ट और विश्वास के लिए धन्यवाद ... कड़ी मेहनत जारी है."
2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कार्तिक ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच T20 वर्ल्ड कप 2019 में खेला था जब भारतीय टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. कार्तिक ने IPL के इस सीजन में बैंगलोर के लिए 14 मैचों में 287 रन बनाए हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी चुना जा सकता है.
इस बार कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली सहित कई फ्रंटलाइन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है.