आईपीएल 2023 में शनिवार को अजिंक्य रहाणे का एक अलग रूप देखने को मिला. उन्होंने वानखेडे़ स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. खास बात यह है कि अपनी 61 रनों की इस पारी के दौरान उन्होंने इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी.
IPL 2023, SRH vs PBKS: मजबूत पंजाब से है हैदराबाद की टक्कर, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ डेब्यू मैच खेलते हुए मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, जहां उन्होंने अरशद खान के एक ओवर में 5 बाउंड्री भी लगाई.
अपनी इस शानदार बल्लेबाजी की मदद से रहाणे ने दिखा दिया की उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है. बता दें कि रहाणे को आईपीएल 2023 की नीलामी में चेन्नई ने 50 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था.