जल्द ही आईपीएल का आगाज़ होने वाला है और इससे पहले ही विवादों का बाज़ार गर्म हो चुका है. हाल ही में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने कहा था कि वह पाकिस्तान की टी-20 लीग यानी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में एक बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं. रमीज के मुताबिक अब पीएसएल में ड्राफ्ट सिस्टम की जगह पर नीलामी शुरू करने का वक्त आ गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा किया जाए तो पीएसएल आईपीएल की बराबरी कर सकता है.
इस पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का जवाब सामने आया है. आकाश ने कहा कि पीएसएल में अगर नीलामी शुरू भी होती है, तो किसी भी खिलाड़ी के लिए 16 करोड़ की बड़ी बोली नहीं लगेगी. आकाश ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि टूर्नामेंट चलाने के लिए लीग देखने वालों की संख्या ज्यादा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत इसके 100 करोड़ दर्शक हैं. यह भारतीय खिलाड़ियों या उनकी सैलरी या फिर नीलामी या ड्राफ्ट की बात नहीं है. उन्हें नहीं लगता कि कोई भी लीग आईपीएल का मुकाबला कर सकती है.
आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से हो रहा है. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में दो नई टीमें, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स भी इस बार हिस्सा ले रहीं हैं.