भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू का मानना है कि सीनियर खिलाड़ियों की दबाव की परिस्थितियों में असफलता के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की चैंपियन टीमों का हिस्सा रहे रायडू ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन संभवत: उनका इशारा वर्तमान टीम में शामिल तीन सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी की तरफ था.
IPL 2024: मीटिंग में लेट पहुंचने पर ईशान किशन को मिली सजा, बनना पड़ा सुपरमैन; देखें VIDEO
आरसीबी ने अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें से तीन मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. कोहली ने अभी तक इस सीजन में 203 रन बनाए हैं लेकिन डुप्लेसी 65 और मैक्सवेल 31 रन ही बना पाए हैं.
रायुडु ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'आरसीबी के गेंदबाज हमेशा अधिक रन लुटाते रहे हैं और उसके बल्लेबाज एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं.' उन्होंने कहा, 'दबाव की परिस्थितियों में कौन बल्लेबाजी कर रहा होता है. भारत के युवा बल्लेबाज और दिनेश कार्तिक. इंटरनेशनल लेवल पर बड़े नाम रखने वाले खिलाड़ियों को दबाव झेलना चाहिए था लेकिन तब वे कहां होते हैं. वे सभी तब ड्रेसिंग रूम में विराजमान होते हैं.'
रायडू ने कहा, 'सोलह साल हो गए हैं और आरसीबी की वही पुरानी कहानी है. जब दबाव की स्थिति होती है तो कोई भी बड़ा खिलाड़ी मौजूद नहीं होता है. सभी युवा खिलाड़ी लॉअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं जबकि सभी बड़े खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में आते हैं. यही कारण है कि टीम ने अभी तक आईपीएल नहीं जीता है.'