भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने दिनेश कार्तिक को इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की वकालत की है. रायडू का यह बयान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनकी 35 गेंदों में 83 रन की विस्फोटक पारी के बाद आया है.
भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति का छलका दर्द, कहा-'RCB के लिए करनी चाहिए नए मालिक की तलाश'
आरसीबी बेशक आईपीएल 2024 में फ्लॉप रही है, लेकिन कार्तिक के बल्ले से टीम के लिए जमकर रन निकले हैं. कार्तिक ने अब तक 7 मैचों में 75.33 की बेमिसाल औसत और 205.45 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं, जिसमें दो फिफ्टी शामिल हैं.
रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मैंने बचपन से देखा है कि वह कितना प्रतिभाशाली हैं. वह हमेशा एमएस धोनी की छत्रछाया में रहे और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के ज्यादा मौके नहीं मिले. उनके पास आखिरी बार भारत के लिए मैच विजेता बनने और वर्ल्ड कप जीतकर अपने करियर का अंत करने का सुनहरा मौका है. इसलिए मेरा मानना है कि कार्तिक को वर्ल्ड कप में ले जाया जाना चाहिए.'