IPL: डेविड विसे द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित को 'मिलिटेंट कोच' करार दिए जाने के कुछ दिनों बाद ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इस मामले पर चंद्रकांत पंडित का बचाव किया है.
रसेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम पिछले साल से उनके साथ काम कर रहे हैं. मेरा मानना है कि जब आप पहली बार किसी कोच के साथ काम कर रहे होते हैं, तो आपको उनकी रणनीति के अनुसार ढलना होता है. नियम तो होने ही चाहिए. हम पेशेवर खिलाड़ी हैं, इसलिए शिकायत नहीं करते.'
रसेल ने आगे कहा, 'मैं इस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं. वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और हम भी वापसी कर रहे हैं.'
बता दें कि विसे ने एक पॉडकास्ट पर कहा था, 'वह (पंडित) भारत में बेहद जुझारू किस्म के कोच के रूप में जाने जाते हैं. वह इस तरह की चीजों में बहुत सख्त, बहुत अनुशासनप्रिय हैं.' विसे ने कहा, 'कभी-कभी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में, जब आपके साथ पूरे विश्व में क्रिकेट खेलने का अनुभव रखने वाले विदेशी खिलाड़ी होते हैं तो उन्हें अपने व्यवहार, पहनावे और अन्य चीजों को लेकर किसी सलाह की जरूरत नहीं होती है. ऐसे में यह कठिन था.'
ब्रैंडन मैकुलम के इंग्लैंड के कोच बनने के बाद चंद्रकांत पंडित केकेआर के साथ 2022 में जुड़े थे. पंडित अपनी कड़ी कोचिंग विधियों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बतौर कोच रहते विदर्भ को 2018 और 2019 में रणजी ट्रॉफी जिताई थी. इसके अलावा उनकी ही कोचिंग में मध्यप्रदेश ने 2022 में रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी.