टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में नए चेहरों की संभावना नहीं, देखें भारत का संभावित स्क्वॉड

Updated : Apr 17, 2024 20:23
|
PTI

अमेरिका में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इस महीने के आखिर तक जब भारतीय टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा तो इसमें आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसी नए खिलाड़ी को चुने जाने की संभावना नहीं है, लेकिन कुछ परखे हुए क्रिकेटरों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है. आईसीसी ने अस्थायी 15 सदस्यीय टीम घोषित करने के लिए एक मई की तारीख तय की है जिससे अजीत अगरकर और उनके साथियों को टीम के प्रत्येक सदस्य के फिट होने की स्थिति में कुछ स्पष्ट विकल्प चुनने होंगे. बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'इसके लिए कोई प्रयोग या फिर मैदान के प्रदर्शन से चयन नहीं होगा. भारत के लिए जो खिलाड़ी खेलते हैं और जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल और आईपीएल में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें चुना जाएगा.'

IPL 2024: श्रेयस अय्यर को लगा डबल झटका, पहले मिली हार और अब लगा लाखों का जुर्माना

इससे साफ लगता है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से कोई एक टीम में जगह बनाने से चूक सकता है लेकिन अगर प्लेइंग इलेवन में दोनों को चुना जाता है तो फिर दो फिनिशर रिंकू सिंह और शिवम दुबे में से किसी एक को ही जगह मिल सकती है. वहीं दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए भी फैसला करीबी हो सकता है जिसमें संजू सैमसन को जितेश शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन से प्रतिस्पर्धा मिलेगी. राहुल और किशन टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और इस आईपीएल में इन दोनों ने अभी तक मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का प्रयास नहीं किया है जिससे सिलेक्टर्स के लिए लोअर ऑर्डर में उनके प्रदर्शन का विश्लेषण करना मुश्किल होगा.

हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी फिटनेस हालांकि चिंता का विषय बनी हुई लेकिन उनके चयन को लेकर कोई संदेह नहीं दिखता. उन्हीं की तरह विराट कोहली को शामिल करने पर भी कोई संदेह नहीं है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव का चयन निश्चित है. ये 10 खिलाड़ी अगर फिट हैं तो निश्चित रूप से अमेरिका की उड़ान भरेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिराज को आराम दिया है क्योंकि वह लगातार खेल रहे हैं और उनके वर्कलोड मैनेजमेंट की जरूरत है.

गिल और जायसवाल के बीच में चयन की बात की जाए तो इनमें से गुजरात टाइटंस के कप्तान ने ज्यादा रन जुटाए हैं. लेकिन जायसवाल की बात की जाए तो सिलेक्शन कमिटी आईपीएल में उनके कुछ कम स्कोर को देखते हुए उनकी अनदेखी नहीं कर सकती. साथ ही वह टॉप चार में केवल एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो अच्छी चीज है. लेकिन अगर गिल लगातार रन बनाते रहते हैं तो चीजें काफी मुश्किल हो जाएंगी. वरना सिलेक्टर्स दोनों को शामिल कर सकते हैं तथा शिवम और रिंकू में से किसी एक को बाहर कर सकते हैं.

'रिजर्व' स्पिनर के स्थान के लिए तीन क्रिकेटरों में प्रतिद्वंद्विता होगी जिसमें अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई शामिल हैं. अक्षर जहां बाएं हाथ के स्पिनर हैं वहीं उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. चहल ने अपने नौ साल के इंटरनेशनल करियर में अभी तक एक भी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेला है, लेकिन वह गेंदबाजी कौशल में अन्य दोनों से कहीं आगे हैं. लेकिन बार-बार महत्वपूर्ण टीम से उन्हें बाहर किया जाना जून में होने वाले टूर्नामेंट में उनके चयन पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.

एक पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी और अब प्रसारक ने ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम पर दिलचस्प जानकारी देते हुए कहा कि यह नियम टीम चयन में नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा, 'एक शानदार ‘12 खिलाड़ियों की टीम’ के क्रिकेट मुकाबले का यह ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम आईपीएल के दर्शकों के लिए बहुत ही अच्छा है लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए यह नुकसानदायक है. इसने ऑलराउंडर की भूमिका को खत्म कर दिया है इसलिए आधे फिट हार्दिक पांड्या भी काफी अहम हैं क्योंकि वह गेंदबाजी कर सकते हैं.'

रियान पराग, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा जैसे सभी नए खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन पता चला है कि सिलेक्शन कमिटी उन्हें वर्ल्ड टी-20 जैसे हाई लेवल के टूर्नामेंट में परखने के बजाय बाइलेटरल क्रिकेट से ही सहज बनाने की प्रक्रिया का अनुकरण करेगी. जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल की दो सीरीज होंगी जिसमें ये युवा खिलाड़ी भारत के लिए डेब्यू की कतार में होंगे. नीतिश रेड्डी गेंदबाजी आलराउंडर हैं, वह पिछले साल श्रीलंका का दौरा करने वाली ‘इंडिया इमर्जिंग’ टीम का हिस्सा थे. वह भी इसी राह पर चल सकते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीसीसीआई मयंक यादव, हर्षित राणा और आकाश मधवाल जैसे खिलाड़ियों को नेट गेंदबाज के तौर पर ले जाती है या नहीं क्योंकि इससे उन्हें अच्छा मौका मिलेगा. 

दौड़ में शामिल संभावित 20 (15+5 स्टैंड बाई) खिलाड़ी:

स्पेशलिस्ट बल्लेबाज (6): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह.
ऑलराउंडर (4): हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल.
स्पेशलिस्ट स्पिनर (3): कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई.
विकेटकीपर बल्लेबाज (3): ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन.
तेज गेंदबाज (4): जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.

TEAM INDIA

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video