टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा. बीसीसीआई ने सोमवार को हेड कोच के लिए आवेदन भी जारी कर दिए. इस बीच खबर है कि द्रविड़ का उत्तराधिकारी कोई विदेशी खिलाड़ी हो सकती है. 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट को मानें तो आईपीएल के सबसे सफल कोच स्टीफन फ्लेमिंग टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं.
IPL 2024: बारिश ने तोड़ा गुजरात टाइटंस का सपना, जानें पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल
हालांकि यह देखना होगा कि फ्लेमिंग बीसीसीआई की सभी शर्तें मानते हैं या नहीं. अगर फ्लेमिंग सभी शर्तें मान जाते हैं तो उन्हें एक साल में भारतीय टीम के साथ कम से कम 10 महीने रहना पडे़गा. बताया जा रहा है कि फ्लेमिंग के साथ अनौपचारिक बातचीत पहले ही हो चुकी है.
हालांकि 51 साल के इस क्रिकेटर ने चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट से बात नहीं की है. दूसरी ओर सीएसके उनका कार्यकाल भी बढ़ाना चाहता है. बता दें कि फ्लेमिंग 2009 से चेन्नई के कोच हैं और उनकी कोचिंग में टीम पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफल रही है.