IPL 2024: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने संकेत दिया है कि वो अपने कार्यक्रम में अधिक फ्रेंचाइजी क्रिकेट को शामिल करने के लिए एक फॉर्मेट को छोड़ सकते हैं.
ये देखते हुए कि अगला 50 ओवर का वर्ल्ड कप साल 2027 में होगा ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है कि वो वनडे फॉर्मेट से अलविदा कह दें.
स्टार्क ने केकेआर की खिताबी जीत के बाद कहा, 'पिछले नौ साल में मैंने निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को प्राथमिकता दी है. मैं अपने शरीर को आराम देने और क्रिकेट से दूर अपनी पत्नी के साथ कुछ समय बिताने का मौका पाने के लिए अधिकतर इन टूर्नामेंटों से हट गया इसलिए निश्चित रूप से पिछले नौ वर्षों में मेरा दिमाग इसी पर केंद्रित रहा है.'
स्टार्क ने आगे कहा, 'मैं निश्चित रूप से अपने करियर के अंत के करीब हूं. एक फॉर्मेट को हटाया जा सकता है क्योंकि अगले वर्ल्ड कप तक अभी काफी समय है. इससे काफी फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए दरवाजे खुल जाएंगे.'
IPL 2024: 'मैं अपना प्राइस-टैग नहीं चुनता', Mitchell Starc ने दिल खोलकर दिया सवालों का जवाब
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को नीलामी में रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने हाल में समाप्त आईपीएल 2024 के अंत में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दो नॉकआउट मैचों में पांच विकेट सहित टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट लेकर शाहरुख खान के स्वामित्व वाली टीम की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.