IPL 2024: 'इम्पैक्ट प्लेयर' का नियम खिलाड़ियों के बीच बेहद अलोकप्रिय हो गया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित तमाम क्रिकेटरों ने इस बात की कड़ी आलोचना की है कि ये नियम खेल को कैसे नुकसान पहुंचा रहा है. इस बीच इस नियम को लेकर अक्षर पटेल का बयान भी सामने आया है.
अक्षर ने कहा, 'मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम का फैन नहीं हूं, क्योंकि एक ऑलराउंडर के रूप में मुझे पता है कि नियम का उपयोग एक उचित बल्लेबाज या गेंदबाज के लिए किया जाएगा, लेकिन एक ऑलराउंडर के लिए नहीं. हमने इस बारे में कोर ग्रुप से बात की है.'
'इम्पैक्ट प्लेयर' (आईपी) नियम क्या है?
सामान्य प्लेइंग इलेवन के अलावा, टीमों के पास चार विकल्प नामित करने का विकल्प होता है. इन सब को खेल में किसी भी पारी के 14वें ओवर की समाप्ति से पहले कभी भी शामिल किया जा सकता है.
आईपीएल 2024 में अब तक बारह 200+ स्कोर देखे गए हैं, जो उस निडरता के बारे में एक स्पष्ट संकेत है जिसके साथ बल्लेबाज मैदान पर उतर रहे हैं क्योंकि बारहवें 'प्रभाव' वाले खिलाड़ी से बल्लेबाज पूरी तहर से बेखौफ हो जाते हैं.
IPL 2024: ऋषभ पंत की T20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की! तूफानी पारी खेलकर खींचा सभी का ध्यान
रोहित ने इस नियम को लेकर कहा था, 'मैं इस नियम का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं... यह हरफनमौला खिलाड़ियों को पीछे रखता है. क्रिकेट 11 लोग खेलते हैं, 12 नहीं. आप आसपास के लोगों के लिए इसे मनोरंजक बनाने के लिए खेल से बहुत कुछ निकाल रहे हैं. मुझे लगता है कि शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर जैसे लोगों को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल रहा है.'