IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली रोमांचक जीत का दिल्ली कैपिटल्स ने अभी जश्न भी पूरी तरह से नहीं मनाया था कि टीम के लिए पाकिस्तान से जोर का झटका देने वाली खबर सामने आ गई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर हो गए हैं.
माना जा रहा है कि मार्श हिप फ्लेक्सर इंजरी के चलते कम से कम 6 से 8 हफ्तों के लिए बाहर होंगे. हालांकि, अभी उनके स्कैन की रिपोर्ट आना बाकी है. मार्श को यह चोट प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी. टी-20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाने वाले मार्श की इंजरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. पंत की टीम ने कंगारू ऑलराउंडर को 6.50 करोड़ रुपये खर्च करते हुए टीम से जोड़ा था.
IPL 2022 PBKS vs RCB: Odean Smith ने छीनी बैंगलोर के हाथों से जीत, Punjab Kings का धमाकेदार प्रदर्शन