आईपीएल 2022 खत्म हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने पहले ही सीजन में खिताब पर कब्जा जमाया है. इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन धमाकेदार रहा और पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. इस सीजन को सफल बनाने में अहम किरदार निभाने वाले पिच क्यूरेटर और मैदान कर्मचारियों पर बीसीसीआई ने जमकर पैसों की बरसात कर डाली है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्यूरेटर और मैदान कर्मचारियों को 1.25 करोड़ की इनामी राशि देने का ऐलान किया है. शाह ने अपने ट्विटर पर लिखा कि मुझे उन लोगों के लिए 1.25 करोड़ की प्राइज मनी की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जिनकी बदौलत हमको आईपीएल 2022 में बेस्ट मुकाबले देखने को मिले. शाह ने क्यूरेटर और मैदान कर्मचारियों को छुपा रुस्तम हीरो भी बताया.
यह पहला मौका है जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मैदान कर्मचारियों के लिए इतनी बड़ी इनामी राशि का ऐलान किया है. डीवाई पाटिल, वानखेड़े, ब्रेबॉर्न, एमसीए स्टेडियम के क्यूरेट और गाउंड्समैन को 25-25 लाख, जबकि ईडन गार्डन्स और नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के कर्मचारियों को 12.5-12.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.