आईपीएल 2022 प्लेऑफ के नए नियमों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमे में टेंशन बढ़ा दी है. सिर्फ आरसीबी ही नहीं, बल्कि बीसीसीआई द्वारा ऐलान किए गए नियमों ने चिंता राजस्थान के रॉयल्स की भी दी है. अब प्लेऑफ के नए नियम हैं क्या वो भी जान लीजिए.
IPL 2022 Playoff Schedule : इन चार टीमों ने बनाई है प्लेऑफ में जगह, जानिए कैसे मिलेगा फाइनल का टिकट
दरअसल, अगर प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान बारिश विलेन बनती है तो ऐसी स्थिति में सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकालने की कोशिश की जाएगी. लेकिन, अगर मैदान पर एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका तो उस टीम को विजेता घोषित किया जाएगा जिसका प्रदर्शन लीग स्टेज में बेहतर रहा है.
इस हिसाब से अगर पहले क्वालिफायर में मौसम ने खेल बिगाड़ा तो गुजरात टाइटंस बिना खेले फाइनल का टिकट कटा लेगी. वहीं, एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स प्वॉइंट्स टेबल में बैंगलोर से ऊपर होने के चलते दूसरे क्वालिफायर में पहुंच जाएगी. 29 मई को होने वाले फाइनल के लिए एक दिन रिजर्व के तौर पर रखा गया है. अगर फाइनल में भी बारिश खलल डालती है और 29 और 30 मई दोनों दिन खेल नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में सुपर ओवर से विनर तय किया जाएगा.