रिद्धिमान-मजूमदार मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने अपना फैसला सुना दिया है. BCCI ने एक इंटरव्यू की वजह से खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार को अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को धमकाने का दोषी ठहराया है.
BCCI के पूछने पर भी Wriddhiman Saha नहीं करेंगे पत्रकार के नाम का खुलासा, बताई यह वजह
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बोरिया मजूमदार के भारत में स्टेडियम में प्रवेश पर दो साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है और उन्हें इस दौरान खिलाड़ियों से भी मिलने की इजाजत नहीं होगी.
बता दें कि इसी साल 19 फरवरी को रिद्धिमान साहा ने मजूमदार के साथ एक चैट का स्क्रीनशॉट, ट्विटर पर शेयर किया था जिसमें मजूमदार रिद्धिमान का अपमान कर उन्हें धमकी दे रहे थे. इस मामले में रिद्धिमान को क्रिकेट जगत का भरपूर साथ मिला और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से दखल की मांग की थी. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया था.