इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आधा सफर तय हो चुका है और हर मैच में रोमांच का जमकर तड़का लग रहा है. अब अगर आप आईपीएल के फैन हैं, तो एक और गुड न्यूज आपके लिए है. दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के वेन्यू का ऐलान कर दिया है.
DC vs RR : Jos Buttler की सीजन की तीसरी सेंचुरी ने दिलाई राजस्थान को जीत, दिल्ली को 15 रनों से हराया
बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया है कि पहला क्वॉलिफायर और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा, तो दूसरा क्वॉलिफायर और फाइनल मैच की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम करेगा. फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाना है. इसके साथ ही गांगुली ने बताया कि महिला चैलेंजर सीरीज 24 से 28 मई के बीच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेली जाएगी.