इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में बायो-बबल तोड़ने पर बीसीसीआई ने कड़ी कार्रवाई करने का फरमान जारी कर दिया है. नियमों का पालन ना करने पर खिलाड़ियों और टीम से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं. क्रिकबज की खबर के अनुसार प्लेयर को एक मैच के लिए सस्पेंड किया जा सकता है. इसके साथ ही नियम तोड़ने वालों को फिर से सात दिन का क्वारंटाइन भी करना पड़ सकता है.
बीसीसीआई के आदेश के मुताबिक इसी सजा से खिलाड़ियों की फैमिली को भी बायो-बबल नियम तोड़ने पर गुजरना पड़ सकता है. अगर बायो-बबल में कोई टीम किसी बाहर के व्यक्ति को आने की परमिशन देती है, तो उसको 1 करोड़ की मोटी रकम बतौर जुर्माना भरना पड़ सकता है. फिर से यह गलती दोहराने पर टीम को प्वॉइंट्स टेबल में अपने प्वॉइंट भी गंवाने पड़ सकते हैं.
पहली बार नियम का उल्लंघन करने पर खिलाड़ी को 7 दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा, तो दूसरी बार दोषी पाए जाने पर प्लेयर को एक मैच के लिए सस्पेंड किया जाएगा. वहीं, तीसरी बार नियम तोड़ने पर खिलाड़ी को टीम के स्क्वॉड से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा और वह बचे हुए टूर्नामेंट में शिरकत नहीं कर पाएगा.