पंजाब किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी राज अंगद बावा इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह युवा आलराउंडर गुरनूर सिंह ब्रार को टीम में शामिल किया.
आईपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पंजाब किंग्स ने ब्रार को 20 लाख रुपए में अपनी टीम से जोड़ा. पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन राज बावा को 2 करोड़ की बड़ी कीमत देकर खरीदा था.
पिछले सत्र में पंजाब किंग्स की तरफ से दो मैच खेलने वाले बावा बाएं कंधे की चोट के कारण मौजूदा आईपीएल से बाहर हो गए हैं.
गुरनूर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पंजाब की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था.
इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक पांच प्रथम श्रेणी मैचों में 107 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी हासिल किए हैं.