ऐसी खबर आ रही है कि क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा बदलाव आने वाला है. यह बात सामने आई है कि IPL फ्रेंचाइजी ने छह टॉप इंग्लिश इंटरनेशनल खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के लिए कहा है और इसके लिए उन्हें करोड़ों पाउंड के एनुअल कांट्रैक्ट की पेशकश की है.
फुटबॉल का मॉडल फॉलो करते हुए फ्रेंचाइजी के साथ खिलाड़ियों के 12 महीने के अनुबंध के बारे में खिलाड़ी संघों के बीच चर्चा हुई है. यह भी कहा गया था कि अंग्रेजी खिलाड़ियों को दिए जाने वाले इस कांट्रैक्ट की रकम प्रति वर्ष 2-5 मिलियन पाउंड के बीच होगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ भी इसी तरह की चर्चा हुई है.
इस कांट्रैक्ट के साइन हो जाने के बाद ये खिलाड़ी अलग-अलग देश के लीगों में एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए दिखेंगे.
इसी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एक ऐसा कांट्रैक्ट भी आ सकता है जो खिलाड़ियों को आंशिक रूप से उनकी काउंटी और आंशिक रूप से आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए अनुबंधित करेगा.
ICC से उनके रिवेन्यू के बड़े हिस्से की चाहत रखता है BCCI, की मौजूदा राशि को बढ़ाने की मांग: रिपोर्ट