मुंबई इंडियंस के खेमे के लिए आईपीएल 2023 के आगाज से पहले ही बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, 17.50 करोड़ की मोटी रकम में बिकने वाले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन 13 अप्रैल तक गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वर्कलोड मैनेजमेंट पॉलिसी के चलते ग्रीन गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.
जो कोहली, रोहित नहीं कर सके उस मिशन की कर ली है Hardik Pandya ने तैयारी, बोले- इससे बड़ा कुछ भी नहीं
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वर्कलोड नियम के अनुसार, अगर ग्रीन भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सभी चार मैच खेलते हैं, तो आखिरी टेस्ट मैच खत्म होने के अगले चार हफ्ते वह बॉलिंग नहीं करेंगे.
कंगारू ऑलराउंडर इस समय अपनी चोटिल उंगली से उबरने की कोशिश कर रहा है, जो उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान लगी है.ग्रीन ऑक्शन में आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. आईपीएल 2023 का आगाज मार्च के आखिरी हफ्ते से होने की उम्मीद जताई जा रही है.