आईपीएल 2023 की तैयारियों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी चेन्नई पहुंच चुके हैं. सीएसके ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें माही अपने वही कूल अंदाज में टीम होटल पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं. धोनी के चेहरे पर मुस्कान है और वह पहले से भी ज्यादा फिट भी नजर आ रहे हैं.
11 रन और छह विकेट, 24 गेंदों में तहस-नहस हुआ कंगारू बैटिंग ऑर्डर, उमेश यादव ने बरपाई गेंद से आग
धोनी के साथ-साथ शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे समेत सीएसके के कई और अहम खिलाड़ी भी टीम से जुड़ गए हैं. आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होना है और चेन्नई को पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से भिड़ना है.