आईपीएल 2022 में इस बार गेंदबाजों की खैर नहीं है. अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. तो आपको बता दें कि धोनी सीजन की शुरुआत से पहले ही अपने पुराने रंग में लौट आए हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले सभी गेंदबाजों के लिए बुरी खबर है.
माही चेन्नई सुपर किंग्स के प्रैक्टिस सेशन में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और उन्होंने एक के बाद एक लंबे सिक्स जड़े. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके को टूर्नामेंट के पहले मैच में 26 मार्च केकेआर से भिड़ना है.