आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं. 14 करोड़ में बिकने वाले दीपक चाहर की फिटनेस पर तो सवाल है ही, अब पिछले सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के खेलने को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है.
सीएसके के सीईओ काशी विश्ननाथ ने बताया है कि दोनों प्लेयर्स की फिटनेस को लेकर चेन्नई टीम के पास कोई अपडेट नहीं आया है. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई व्हाइट बॉल सीरीज में दीपक और ऋतुराज को चोट लगी थी.
गायकवाड़ को कलाई में चोट लगी थी, जबकि दीपक हेमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं. माना जा रहा है सीएसके के सबसे महंगे खिलाड़ी को रिकवर होने में कम से कम 6 से 8 हफ्तों तक का समय लगेगा और वह लीग का पहला फेज मिस करेंगे.
काशी विश्वनाथ ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब पूरा कर रहे सीएसके के दोनों ही खिलाड़ी मैच के लिए फिट हैं. डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई को पहले मैच में 26 मार्च को केकेआर से भिड़ना है.